उकवा पंचायत मे नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं पंचो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न ।
==============
उकवा = त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच उपसरपंच पंच आदि नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह उकवा के सामुदायिक भवन में दिनांक 2 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय संजय उईके विधायक बैहर संभल सिंह धुर्वे जनपद अध्यक्ष परसवाड़ा तथा अध्यक्षता दलसिंह पंदरे मंडल अध्यक्ष अमित बिसेन नोडल अधिकारी अनिल गौतम पूर्व सरपंच संजय मर्सकोले श्रीमती सोमबती मरावी श्रीमती सुमित्रा मेश्राम तथा पूर्व जनपद सदस्य शुश्री कृष्णा खंगार वर्तमान जनपद सदस्य श्रीमती रीता फूलोंके सरपंच श्रीमती पिंकी क्षत्रीया पंचायत सचिव श्रीमती सरिता वल्के आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पंचायत इतिहास में प्रथम बार हुए इस शपथ ग्रहण समारोह के प्रति ग्राम उकवा की जनता में कौतूहल का विषय बना रहा क्योंकि इसके पूर्व इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया था। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया इसी तरह सरपंच श्रीमती पिंकी छत्रीया उपसरपंच श्री शिव शंकर तिवारी तथा वार्ड पंच श्रीमती सविता सोना, सृष्टि सिक्का,उत्कल नंदा, श्रीमती रीना जिजोतिया,संजीव अग्रवाल श्रीमती प्रमिला मेश्राम, परमानंद पारधी, संजय अग्रवाल, श्रीमती रामबती उईके,आरती भारद्वाज श्रीमती सविता चौकसे सुमित बांगरे किष्टोचरण,श्रीमती अंबिका छत्रीया,श्रीमती ललिता रनौत, जेक्शन सरभांग,हरिश मडावी, तेजस्विनी नाग रमेश कुमार कुमरे आदि सभी का पुष्प हार द्वारा पंचायत सचिव श्रीमती सरिता वल्के एंव रोजगार सहायक प्रीति सहारे द्वारा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम सरपंच श्रीमती पिंकी छत्रीया एवं उपसरपंच शिव शंकर तिवारी को नोडल अधिकारी अनिल गौतम द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया उसके बाद जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पंद्रे द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक के पंचों को शपथ दिलाई गई इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक के पंचों को जनपद पंचायत अध्यक्ष संभल सिंह धुर्वे द्वारा शपथ दिलाई गई इसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पंद्रे तथा जनपद अध्यक्ष संभल सिंह धुर्वे द्वारा अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया सफल मंच संचालन सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष जेम्स बारीक द्वारा किया गया पंचायत सचिव श्रीमती सरिता वल्के के द्वारा सभी अतिथियों तथा ग्राम वासियों वार्ड पंच सरपंच उपसरपंच के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत समनापुर में नोडल अधिकारी राधेश्याम रहागडाले द्वारा सरपंच मनोज उइके उपसरपंच लोकेश शरणागत तथा समस्त वार्ड पंचों को विधिपूर्वक शपथ ग्रहण कराई गई इसी तरह ग्राम पंचायत जगन टोला में सरपंच शिवकुमार उइके उपसरपंच प्रदीप तेकाम तथा समस्त वार्ड पंचों का शपथ कार्यक्रम विधिपूर्वक नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस आशय की जानकारी सचिव खलिल खान द्वारा दी गई ग्राम पंचायत पोंडी में सरपंच श्रीमती रीता कुमरे उपसरपंच हेमंत बिसेन तथा समस्त वार्ड पंचों का
शपथ ग्रहण सचिव देवेंद्र तेकाम द्वारा कराया गया । इस आशय की जानकारी सरपंच श्रीमती रीता कुमरे द्वारा दी गई ग्राम पंचायत सोनपुरी मे सरपंच सुनील उईके उपसरपंच मनोज चौधरी एंव 20 वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण राजेंद्र सिंह तिलगाम कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा विधिपूर्वक कराया गया इस आशय की जानकारी सतीश उमरे द्वारा दी गई। ग्राम पंचायत लूद के शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच चमरूसिंह तेकाम एवं उपसरपंच हेमराज उइके एवं 16 नवनिर्वाचित वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण पंचायत सचिव नरेंद्र बिसेन द्वारा कराया गया इस आशय की जानकारी सचिव नरेंद्र बिसेन द्वारा दी गई इसी तरह सभी ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई ।