उकवा में उपसरपंच चुनाव हुए संपन्न
=================
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उपसरपंच का चुनाव तीन चरणों में होना था ।पहला चरण 24,दुसरा चरण 25, और तीसरा चरण 26 जुलाई को होगा।जो कि दिनांक 24-7-22 को उपसरपंच पद हेतु चुनाव संपन्न कराएं गए जिसमें जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा में भी उपसरपंच चुनाव संपन्न हुएं सभी पंचों ने अपना मत दिए जिसमें तीन प्रत्याशी ने उपसरपंच पद हेतु आवेदन किए थे ।
जिसमें शिवशंकर तिवारी को 13 पंचों का समर्थन मिला,परमानंद पारधी को 07 पंचों का समर्थन मिला और उत्कल नंदा को 01 मतों का समर्थन मिला जिसमें शिवशंकर तिवारी को 05 मतों से विजय घोषित किया गया
इनका कहना
ग्राम पंचायत उकवा में उपसरपंच पद हेतु विजय होने पर सभी पंचों व ग्राम वासियों का मैं बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं मैं जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहुगा और ग्राम के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन देता हूं।
शिव शंकर तिवारी उपसरपंच ग्राम पंचायत उकवा ।।