उकवा में भाव भक्ति के साथ किया भगवान कृष्ण प्रतिमा का विसर्जन, युवाओं ने मटकी फोड़ी
================
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उकवा में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया घरों में एवं सार्वजनिक स्थानों में कृष्ण भगवान की मूर्ति बड़े ही श्रृद्धाभाव से विराजित किए गए एवं महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया पूरे गांव ने प्रसाद खाकर आयोजन को सफल बनाया
*पानी की रिमझिम बारिश ने माहौल को बनाया खुशनुमा*
माता माई समिति द्वारा सार्वजनिक रूप से कृष्ण भगवान को स्थापित किया गया और शनिवार के दिन मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया इसी बीच पानी की रिमझिम बारिश ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया तत्पश्चात नगर का भ्रमण करते हुए नाचते गाते डीजे की धुन में समनापुर तालाब में कृष्ण भगवान की मूर्ति को विसर्जित किया गया
पंडित इशु महाराज ने बताएं कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 वा वर्ष सन 2022 श्रृद्धा पूर्वक जन्माष्टमी पर्व बंजर सेवा समिति थाना टोला रूपझर में सार्वजनिक तौर पर मनाया गया दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन पूजन अर्चन स्थापना भोग व आरती एवं दूसरे दिन पूजन हवन आरती भंडारे का आयोजन किया गया। तत्पश्चात डीजे की धुन में नाचते गाते रूपझर नदी में विसर्जित किया गया।