उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम
27 जुलाई को वारासिवनी एवं 30 जुलाई को बालाघाट में होगा कार्यक्रम
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 से 30 जुलाई 2022 तक प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो स्थानों पर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में 27 जुलाई 2022 को मंडी प्रांगण वारासिवनी एवं 30 जुलाई 2022 को नवीन जिला पंचायत भवन बालाघाट में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट के अधीक्षण यंत्री श्री एम ए कुरैशी ने बताया कि उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, सांसकृतिक कार्यक्रम एवं फिल्म के माध्यम से गांवों में बिजली पहुंचने हुए सकारात्मक परिवर्तन एवं विकास को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही आम जन को ऊर्जा की बचत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन को बताया जायेगा कि बिजली आज हमारे जीवन के लिए कितनी उपयोगी और हर क्षेत्र में विकास के लिए उसका महत्वपूर्ण योगदान है। ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतों का अधिक से अधिक उपयोग करने एवं बिजली की बचत के लिए आम जन को प्रेरित किया जायेगा। आम जनता से अपील की गई है कि वह इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।