ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट यश तोमर
उझानी थाना क्षेत्र के कछला गंगा घाट से जल भरकर पैदल लौट रहे दो कांवड़ियों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर एक कांवड़िए की इलाज के दौरान मौत हो गई है
यश तोमर की रिपोर्ट
घटना आज सुबह प्रातः 04 बजे दहेमू पुलिया की है दोनों कांवड़िया पैदल शिवालयों में जलाभिषेक करने जा रहे थे
सूचना पर एसएसपी बदायूं मेड़ीकल कालेज कांवड़ियों को देखने तत्काल पहुंचे थे उपचार के लिए मेड़ीकल कालेज में भर्ती कराया गया था
जहां इलाज के दौरान लगभग सुबह 08 बजे शिव भक्त शंकर लाल उम्र 33 वर्ष निवासी फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली की मृत्यु हो गई
वहीं दूसरे कांवड़िया स्वस्थ बताए जा रहे हैं ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है
रिपोर्ट यश तोमर ब्यूरो चीफ बदायूं
31/07/2022