*उतराखंड के हरिद्वार से नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने किया स्वक्षता अभियान का शुभारंभ*
*( स्वक्षता का उद्देश्य देश की जनता को स्वक्ष भारत-सुन्दर भारत का संदेश देना है – सूरज ब्रम्हे )*
बालाघाट जिले से पूर्व निर्धारित स्वक्षता अभियान कार्यक्रम के तहत नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों के द्वारा उतराखंड के विभिन्न शहरों में स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 22 मई को सुबह 8 बजे से नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे के नेतृत्व में हरिद्वार में हरी की पेड़ी में स्वक्षता अभियान चलाया गया।
सर्व प्रथम नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे, महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती कविता साहू, उतराखंड अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष विपिन सोनी, महाकौशल प्रान्त महिला शाखा की प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला सोनी महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती गौरी धाकड़, ऋषिकेश के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर एकल दास एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हरिद्वार नगर निगम के सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर पुष्प हारों से एवं श्रीफल देकर सम्माननित किया गया। तत्पश्चात हरि की पेड़ी में स्वक्षता अभियान चलाया गया। स्वक्षता अभियान में नगर निगम के अधिकारी -कर्मचारी तथा सफाई कर्मियों का विशेष योगदान रहा। स्वक्षता अभियान में विशेष रूप से सूरज ब्रम्हे, श्रीमती कविता साहू, एड.विपिन सोनी, ऋषिकेश के पूर्व नगर निगम कमिश्नर एकल दास, श्रीमती चंद्रकला सोनी, राजेन्द्र सोनकर, श्रीमती गौरी धाकड़, मुकेश साहू, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती अनिता जैन, श्रीमती अंजली सेठ, श्रीमती दीप्ति सेठ, श्रीमती निधि साहू, श्रीमती बबिता साहू, श्रीमती संध्या साहू, श्रीमती शोभा साहू, आदि अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे।
*जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*