HomeMost Popularउत्तर प्रदेश के आदमपुर पुलिस ने शिव भक्तों का किया...

उत्तर प्रदेश के आदमपुर पुलिस ने शिव भक्तों का किया स्वागत

आदमपुर पुलिस ने शिव भक्तों का किया स्वागत

हसनपुर(मुबारिजपुर) । मुबारिजपुर रविवार को ब्लॉक गंगेश्बरी क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर के भट्टा पर देर रात को शिवभक्तों का आदमपुर थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि शिवरात्रि का पर्व मंगलवार को है जिस दौरान हाईवे पर शिवभक्तों का जत्था उमड़ने लगा है बोल बम के जयकारों से हाईवे गुंजने लगे है शिवभक्तों के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते जाए इस अवसर पर दड़ियाल चौकी इंचार्ज भी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे संवाददाता नरेन्द्र सिंह मुबारिजपुर के साथ जयचंद की रिपोर्ट संवाद ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular