खुशियों के घर में मातम
जिंदगी
देने वाली रोटी बनी मौत का सबब
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली थाना कैंट प सदर बाजार में जन्मदिन की पार्टी के लिए रोटी लेने सनी यह नहीं जानता था
जन्मदिन के मौके पर उसके साथ क्या होने जा रहा है
होटल में रोटी के विवाद में पहले कहासुनी बाद में मारपीट हमला लोहे की राडे और डंडो से पीटा गया जहां एक लोहे की राड सनी के सर में जा लगी जिससे सनी लहूलुहान होकर गिर गया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई इस मामले में कैंट पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है बाकी के चार मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है सदर बाजार में तनाव की स्थिति है वहीं पूरे सदर को स्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने छावनी में तब्दील कर दिया है वही मौके पर क्षेत्र अधिकारी श्वेता कुमारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं
बताते चलें सुबह करीब 11:00 बजे सदर बाजार के व्यापारी और जन के साथ ही स्थानीय लोगों ने अपनी सूज भुज और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए एक राय होकर बाजार बंद करने का निर्णय लिया इसके बाद व्यापारियों ने सदर बाजार को अपनी मर्जी से बंद कर दिया व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है बाकी के आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार करे इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकिशोर शितेष अगरवाल विक्रांत साहू सत्य प्रकाश कनोजिया मुनव्वर अली इमरान खान उर्फ काशिफ कैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शशिकांत जसपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनावपूर्ण
बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की रिपोर्ट