उत्तर प्रदेश जिला बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी
आज 17 जून जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों के संभावित विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रबंध रहे सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही 1 दिन पूर्व पुलिस ने सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया वर ड्रोन हीरो से छात्रों की निगरानी की गई भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा वन नवीन जिंदल ने मुसलमानों के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम अभद्र टिप्पणी की थी जिससे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विरोध शुरू हो गया था आज जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के क्षेत्र के गांव मोहनपुर और नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां मैं हर मस्जिद के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया उसकी खास वजह यह लाखा मुस्लिम बाहुबल है जरा सी चिंगारी आग भड़काने का काम कर सकती थी मगर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान खानदानी आला हजरत के चश्मा चिराग की अपील मुसलमान जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर जाएं बताते चलें तौकीर रजा आला हजरत के परिवार से ताल्लुक रखते हैं और यह आला हजरत वह आलाहजरत हैं जिनका देश में नहीं विदेशों में भी हेतराम बेहद है उनके एक इशारे पर मुसलमान अपनी जान कुर्बान करने से पीछे नहीं हटता खुशी की बात यह है नमाज के बाद मुसलमानों ने अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान के लिए और उसने हमने सुकून कायम रहे इसके लिए दुआएं खास की वही जुमे की नमाज क्षेत्र में सुकून से रहे इसके लिए स्पेक्टर कैंट राजीव कुमार अपने मंडल के सबसे बड़े गांव मोहनपुर में भारी पुलिस बल के साथ डेरा डाले रखा था बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की यह रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जिला बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी
RELATED ARTICLES