HomeMost Popularउत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम की गाज 4 अधिकारियों पर गिर...

उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम की गाज 4 अधिकारियों पर गिर गई

यपी हेड वीरेन्द्रसिह

ब्रेकिग लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम की गाज 4 अधिकारियों पर गिर गई. राजधानी लखनऊ में स्थित विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लाइट चली गई. इसके बाद अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन सहित 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं एक अधिकारी को बर्खास्त भी किया गया है.

सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज शामिल हैं. वहीं, उपकेंद्र परिचालक दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिनपूरवा लाइन ट्रिप होने पर कार्रवाई की गई है. लाइन ट्रिप होने पर विधानसभा समेत आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई थी.

#UttarPradesh #OfficersSuspend #ElectricityFailure #UPAssembly #ATCard

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular