उपयंत्री रंगेहाथ धराया, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत किया गया मामला दर्ज।
बालाघाट-। बालाघाट जिला अंतर्गत में लांजी तहसील के नगर परिषद में ठेकेदार द्वारा किये गये कार्यो की फाईल और बिल निकालने के नाम पर रिश्वत लेते हुए नगर परिषद लांजी के उपयंत्री को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक जे.पी. वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद नगर परिषद निर्माण शाखा प्रभारी उपयंत्री को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।