HomeMost Popularउल्टा तिरंगा लेकर निकाल दी तिरंगा रैली

उल्टा तिरंगा लेकर निकाल दी तिरंगा रैली

सरकारी फरमान पूरा करने में शासकीय कर्मचारियों ने दिखाई लापरवाही

दमोह। आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शासन प्रशासन हर प्रयास कर रहा है यह आयोजन भव्यता के साथ जन जन तक पहुंचे लेकिन इसी उठापटक में कई ऐसे दृश्य भी सामने आए हैं जो गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आते हैं।
ऐसा ही एक मामला शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बम्होरी में सामने आया है जहां तिरंगा लहर रैली का दिखावा कर रहे शिक्षकों ने बच्चों के हाथ में उल्टा तिरंगा थमा दिया।
शिक्षक खुद खिंचवाते रहे उल्टे तिरंगे के साथ फोटो

उल्टा तिरंगा हाथ में लेकर फोटो खिंचवाती शिक्षिकाएँ

हैरानी की बात यह है कि उल्टा तिरंगा रैली में सबसे आगे लगाया गया और किसी ने भी इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा वहीं शिक्षिकाएं भी फोटो सेशन के दौरान हाथ में वही उल्टा तिरंगा लेकर फोटो खिंचवाती रही। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि किस तरह से आनन-फानन में आयोजन को पूर्ण करने का प्रयास किया गया।
बनाई गई वीडियो से सामने आया
मामला


क्योंकि मामला एक गांव से जुड़े प्राथमिक स्कूल का था, इसलिए ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं लगी लेकिन जब रैली को दिखाने के लिए बनाया गया वीडियो सामने आया तो उसमें उल्टा तिरंगा साफ दिखाई दिया। अब क्योंकि मामला सामने आ गया है तो विभाग क्या कार्यवाही करता है यह देखना होगा। बताया जाता है कि इस स्कूल की प्रभारी शिक्षिका सीमा दुबे और दुर्गेश तिवारी हैं जिनके नेतृत्व में उल्टी तिरंगे के साथ बच्चों ने रैली निकाली थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular