ऋषि वैली इंटरनेशनल में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
महू गांव के ऋषि वैली इंटरनेशनल स्कूल ,में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजकर सभी आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
स्कूल के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं देश के वीर सपूतों के सामने दीप प्रज्वलित कर की तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर निदेशक वंदना यादव ने अपने भाषण में अमर शहीदों को याद किया तथा बच्चों को देश भक्ति से पूर्ण संदेश दिया कि बच्चे कैसे छोटे-छोटे कार्य कर भी देश सेवा कर सकते हैं ।बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण गायन, नाटक तथा नृत्य प्रस्तुत किए । इन रंगारंग कार्यक्रमों में देशभक्ति का रंग ऐसे चढ़ा की पूरा प्रांगण देशभक्ति के नारों से, भारत माता की जय, देश के अमर शहीदों की जय के जयकरों से गूंज उठा। स्कूल के सभी अध्यापकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , बच्चों को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया।