- ए.एच.टी.यू./ एस.जे.पी.यू. की मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक तथा किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का प्रशिक्षण एवं स्टूडैन्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम (एस.पी.सी.) की मासिक समीक्षा बैठक
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन में आज दिनांक 21.12.2022 को पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक के साथ ही किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला तथा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम (एस.पी.सी.) का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर/एस.पी.सी नोडल अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा की गयी। महोदय द्वारा पॉक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट के विषय में चर्चा की गयी तथा विवेचना सम्बन्धी निर्देश दिये गये तथा एस.पी.सी प्रोग्राम के सम्बन्ध में सभी थानों से आये एस.पी.सी कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर को निर्देशित किया गया। गोष्ठी मे यूनिसेफ से डी.टी.आर.पी. श्री अनिल कुमार जी ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा किशोर न्याय अधिनियम का प्रशिक्षण दिया। बैठक में सी.डब्ल्यू.सी. से श्री संजय शुक्ला, सी.एम.ओ. कार्यालय से डॉ एम.एल गंगवार, श्री लीलाधर, श्रम अधिकारी, प्रोबेशन कार्यालय से श्री दिलीप कुमार अवस्थी, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन से श्री सर्वेश शुक्ला, डॉ. शशि कला मिश्रा, सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज, रीड्स एन.जी.ओ. से श्री सन्तोष शुक्ला तथा जनपद के समस्त थानों से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/एस.पी.सी कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर तथा ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक श्री अफसर परवेज मय टीम मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण द्वारा परिचर्चा की गयी तथा उचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर