एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल का जन्मदिन मनाया गया।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगीढेर मैं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एकता दौड़ का कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे किया गया। उसके उपरांत सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर किया गया। जिसमें पायल शगुन मौर्य सेजल सुशील सोनाली नीलोफर ने प्रथम स्थान पाया उसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में बहुत ही व्यवस्थित रूप से किया गया ।जिसमें विनीता नूरी शगुन सोहाना आदर्श सेजल सोनाली को प्रथम तथा द्वितीय स्थान मिला निर्णायक मंडल में दीपा गुप्ता रेनू गंगवार रुखसाना बेगम मीनू रस्तोगी नीलम सक्सेना रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर चरण सिंह गौरव गंगवार आकांक्षा रावत कृष्णा स्वाति मोहन सिंह चरण सिंह सुधांशु बाजपेई अनिल शर्मा रुचि दिवाकर रिंपल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।