एकीकृत संकुल शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव का नाम किया रोशन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा घोषित कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम गत 25 मई को घोषित हुए! ज्ञात हो कि विगत लगभग 2 माह पूर्व परीक्षाएं संपन्न हुई थी! जिस परीक्षा में परीक्षा परिणाम का छात्र छात्राओं का बेसब्री से इंतजार था! जो कि पूरा हो गया! संकुल प्राचार्य यु एस परते ने बताया कि-कक्षा 12वीं की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान कुमारी समीक्षा मानेश्वर 87 प्रतिशत द्वितीय स्थान खुशबू बनेवार 85.2 % तृतीय स्थान पारुल 81.8% एवं कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर कुमारी वेदिका मानेश्वर 92.2 प्रतिशत द्वितीय स्थान रोशनी टांडेकर 86.6% तृतीय स्थान खुशबू पंजरे 84.2% चतुर्थ स्थान पर दिव्यांश पिता अशोक भूरे 84.2% एवं एवं पंचम स्थान पर कुमारी रक्षा/डॉ तुलसीराम मात्रे 80%अंक अर्जित कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव का नाम रोशन किए ! शाला के उपप्राचार्य श्री दिलीप चौहान सर ने बताया कि -इस वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव में कक्षा दसवीं में कुल दर्ज 78 प्रविष्ट 77 अनुपस्थित 01 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 28 द्वितीय श्रेणी में 24 कुल उत्तीर्ण 52 पूरक 08 अनुत्तीर्ण 17 ऐसे कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 67 प्रतिशत रहा ! एवं कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 169 प्रविष्ट परीक्षार्थी में प्रथम श्रेणी में 52 द्वितीय श्रेणी में 36 कुल उत्तीर्ण 88 पूरक 25 अनुत्तीर्ण 56 उत्तीर्ण का प्रतिशत 52 प्रतिशत रहा ऐसे स्कूल का औसत परीक्षा परिणाम 52% रहा जिसका श्रेय उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ संकुल प्राचार्य यू यस परते ;उप प्राचार्य दिलीप चौहान; शिक्षक राजेश राहंगडाले: निर्दोष राहंगडाले ;विलास बिसेन; श्री के कटरे शरणागत सर; श्री एस सी चौधरी ;श्रीमती वी उरकुडे मैडम सहित अपने माता-पिता और अब विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को दिया ! वही ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश डोंगरे; जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी/शारदा डहरवाल; उपसरपंच चंद्रप्रकाश (शब्बु) डहरवाल; सचिव भोजराज पोरगडे सभी पंच; पत्रकार छबिकुमार मरठे एवं समस्त क्रम ग्राम वासियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र -छात्राओं एवं शाला परिवार को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं!