*ब्रेकिंग- हरदोई*
एक्वा फिना ब्रांड के 30 लाख से अधिक कीमत के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को किया गया सीज,,
सण्डीला स्थित वरुण बेवरेजेस कोल्ड ड्रिंक व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर निर्माण इकाई के निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाही,,
लेबलिंग पैकेजिंग में अनियमितता पाए जाने पर पानी का नमूना किया गया संग्रहित,,
पानी की 2,57,992 बोतलें की गई सीज, जिनकी अनुमानित कीमत है 30 लाख से अधिक,,
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की बिक्री बाजार में न किए जाने के दिए निर्देश,,
पानी की बोतलों पर बेस्ट बिफोर समय सीमा व यूज्ड बाय समय सीमा एक ही बोतल पर दर्शाई जा रही अलग-अलग,,
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।सूत्र