सीतापुर
अल्प्राजोलम नशीला पाउडर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः25.08.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” एवम् क्षेत्राधिकारी “बिसवां” के निकट पर्यवेक्षण में थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खाँ निवासी मो0 सिर्स कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को 50 ग्राम अल्प्राजोलम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 299/22 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में लूट का प्रयास/चोरी की योजना बनाने जैसे अभियोग पंजीकृत है।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0 299/2022 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 थाना तम्बौर जनपद सीतापुर ।
नाम/पता अभियुक्तः-
• इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खाँ निवासी मो0 सिर्स कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर ।
बरामदगीः-
• 50 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त इस्लामुद्दीन उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 234/20 धारा 393 भा0द0वि0 थाना तम्बौर जनपद सीतापुर ।
2. मु0अ0सं0 368/21 धारा 401 भादवि थाना तम्बौर जनपद सीतापुर ।
पुलिस टीम थाना तम्बौरः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पटेल
2.हे0का0 सर्वेश कुमार
3.का0 राजेश यादव