कैंसर ग्रस्त मां के इलाज को मदद की दरकार
– लंग्स कैंसर से जूझ रही है 62 वर्षीय मां
मैं कैलाश जोशी पेशे से पत्रकार हूं। मेरी मां पुष्पा जोशी को लंग्स कैंसर है। उनका इलाज जालीग्रांट अस्पताल में चल रहा है। कैंसर का इलाज महंगा है और इलाज के लिए अब तक मेरी सभी जमा-पूंजी और अन्य साधन भी खर्च हो चुके हैं। आर्थिक स्थिति बुरी तरह से चरमरा गयी है। ऐसे में सरकार और समाज के सक्षम लोगों से अपील है कि मां के इलाज में यथासंभव मदद करें ताकि मां की जान बचाई जा सके।
एकाउंट डिटेल
पुष्पा जोशी
बैंक एचडीएफसी
एकाउंट नंबर – 50100491866719
गूगल पे – 8126664747