HomeMost Popularएक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत जेएसटी महाविद्यालय में हुआ पौधरोपण

एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत जेएसटी महाविद्यालय में हुआ पौधरोपण

एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत जेएसटी महाविद्यालय में हुआ पौधरोपण

बालाघाट

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर के संरक्षण में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ एम.एस. मरकाम विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र विभाग के मार्गदर्शन में, एनएसएस बैतूल के जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे द्वारा, अर्चना सोनी सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र इको क्लब प्रभारी की उपस्थिति में परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें आम नीम, महुआ, प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा मानव प्रजाति के संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। वहीं विद्यार्थियों को जैव विविधता के संरक्षण के महत्व एवं प्रकृति को संरक्षित करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चंदेलकर ने विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया तथा पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने को कहा। कार्यशाला में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ शाजिया तबस्सुम, डॉ पुष्पलता कमलेशिया एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular