एक पेड़ मां के नाम श्री साईं मेडिकल स्टोर्स के संचालक द्वारा किया गया लगाया गया बरगद का पेड़
सुशील उचबगले
गोरेघाट/ तिरोडी
प्रधान मंत्री जी के कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम के आवाहन पर ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरेघाट के प्रांगण में श्री साईं मेडिकल स्टोर्स के संचालक सुशील उचबगले एवं उनकी पत्नी श्रीमती सरिता उचबगले द्वारा शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेघाट में एक वृक्ष मां के नाम के अंतर्गत बरगद का पेड़ लगाया गया और इस बरगद के पेड़ को देखभाल करने एवं की कसम खाई। एक पौधा
मां के नाम में श्रीमती सुनैना चित्रिव सी ओ एवम श्रीमति धानी घोरमारे पैथोलॉजिस्ट एवम श्री घोरमरे जी ने इस बरगद का पौधा लगाने में विशेष सहयोग रहा।