एक युवक के साथ मारपीट कर 14 हजार रुपए लूटकर लुटेरे हुए फरार , बरेली एसएसपी से की शिकायत
जनपद बरेली_ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी एक बैंकट हॉल के सामने एक युवक की मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कुछ लड़कों में विवाद हो गया उसके बाद लड़कों ने युवक के साथ मारपीट कर 14 हजार रुपए लेकर फरार हो गए पीड़ित ने बरेली एसएसपी को दी लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा वार्ड नंबर 6 निवासी विशाल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह 14_5_2022 को रात 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल से चिराग बैंकट हॉल शादी समारोह में गया था वही उसने बैंकट हॉल के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी उसके बाद अनी सिंह और उसका भाई मनी सिंह पुत्र नवीन सिंह व तनु शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा एवं अमित शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी स्टेशन रोड निकट जगदंबा धर्म कांटा मोहल्ला भिटौरा फतेहगंज पश्चिमी आ गए उन्होंने दबंगई दिखाते हुए विशाल सिंह की मोटरसाइकिल (गिरा दी) फेंक दी और कहने लगे तू यहां मोटरसाइकिल नहीं खड़ी कर सकता राहुल ने पूछा मोटरसाइकिल क्यों खड़ी नहीं कर सकता तो चारों युवकों ने विशाल के साथ बुरी तरीके से मारपीट कर गंदी गंदी गाली दी और जान से मारने की धमकी दी शादी समारोह में आए लोगों ने बीच-बचाव करा दिया उसके बाद उसी रात 14 तारीख रात लगभग 12 बजे के करीब उक्त सभी लोग विशाल के घर में घुस गए और घर में मौजूद मां बहन आदि को गंदी गंदी गालियां देकर कहां कहीं शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी , लड़ाई झगड़े की आवाज सुन मोहल्ले के लोग आने पर वह लोग भाग खड़े हुए,
16_5_2022 विशाल शाम 5 बजे परसाखेड़ा काम कर 14 हजार रूपए लेकर लौट रहा था रोड नंबर 4 परसा खेड़ा में टेंपो से उतारकर उक्त लोगों ने विशाल से 14 हजार रुपए छीन लिए और कहा पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे तेरे खानदान को विशाल परसाखेड़ा से जब फतेहगंज पश्चिमी अपने घर लौटा तो अपने माता पिता को उसके साथ हुई लूट की बात बताई।
उसके पीड़ित विशाल अपने माता पिता के साथ उक्त लड़कों के माता-पिता से शिकायत करने पर (आरोपियों ने ) दोबारा से अनी सिंह, मनी सिंह, तनु शर्मा, अमित शर्मा ने स्टेशन रोड पर
लक्ष्मी पैलेस बैंकट हॉल के सामने रोड पर विशाल को जमकर पीटा उनकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई उसके बाद पीड़ित विशाल और उसके माता पिता ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में जाकर लिखित शिकायत की मगर कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित के माता पिता बरेली एसएसपी के यहां जाकर लिखित शिकायत देकर बताया उक्त अनी सिंह कई मुकदमे में वांछित चल रहा है इसके ऊपर 376 का मुकदमा भी चल रहा है जिसमें उक्त लड़की ने बाद में आत्महत्या कर ली उक्त चारों लड़के आपराधिक किस्म के हैं आए दिन मारपीट करते रहते हैं पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है,