एक सप्ताह पूर्व ओमनी की टक्कर से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत।
ओमनी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
देवरनिया । ओमनी गाडी की टक्कर से घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस ने ओमनी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली देवरनिया के सेमीखेडा निवासी सुरेश चन्द्र का कहना है।गत ग्यारह जून को उसकी मां अनोखी देवी घर से किराना की दुकान पर समान लेने रोड पर गयी थी।कि तेज रफतार आती एक ओमनी चालक ने उसे टक्कर मार दी।जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी।उसे बरेली के नवोदय अस्पताल मे भर्ती कराया गया।अब उसे दुसरे अस्पताल मे इलाज के लिए ले जा रहा थे।कि रास्ते मे ही महिला अनोखी देवी की मौत हो गयी।सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।आज सुरेश चन्द्र की तहरीर पर ओमनी चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।और शव का पंचनामा भर कर शव पोस्ट माडम के लिए बरेली भेज दिया।