*चोर चुस्त,पुलिस सुस्त*
*एक ही रात में दो मंदिरों में हुई चोरी क्षेत्र में बड़ रही चोरी की घटनाएं,चोरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस प्रशासन*
तिरोडी-चोरों के कारनामों के भी क्या कहने। अब कुछ चोर आम आदमी को छोड़ भगवान के घर को साफ्ट टारगेट बना वहां भी हाथ साफ करने से नहीं चूक रहे।
तिरोड़ी थाना के अन्तर्गत बोथवा में एक ही रात में चोरी के दो मामले सामने आए हैं। चोरी की यह दोनों घटनाएं मंदिर में पेश आई। शातिरों ने रात के अंधेरे में मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपात्र को ही उड़ा लिया। यह घटना मंगलवार की दरमियानी रात को हुई है। मंदिर कमेटी की तरफ से पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला बोथवा तिरोड़ी रोड में स्थित बाघदेव मंदिर में पेश आया। मंदिर में शातिर चोरों ने मंदिर का दान पात्र तोड़ कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ले गए है। वही दूसरा मामला बोथवा के विठ्ठल रूखमणी मंदिर का है,यहां पर भी मंदिर से चोरों ने दान पात्र से करीब 2 से 3 हजार की राशि चोरी कर ले गए है साथ ही माताजी की मूर्ति में लगे सोने की बिंदी को भी चोर ले गए है।शिकायत मिलने के बाद आज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ भी की। इसके पूर्व भी तिरोड़ी साई मंदिर में चोरी की वारदात हुई है एवम क्षेत्र के मंदिरों में चोरी की बड़ी बड़ी वारदाते हुई है लेकिन इन चोरी के आरोपियों को पकड़ने में तिरोडी पुलिस नाकाम रही है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर