एचआईवी एड्स विषय पर कार्यशाला आयोजित
आज दिनांक 7 /12/ 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा के सभा कक्ष में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सी बी एम ओ डॉक्टर नेनू इंडोलिया सर के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों की एचआईवी एड्स विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को एचआईवी एड्स किन कारणों से होता है
!तथा बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही यौन रोग, टी बी, हेपेटाइटिस के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एचआईवी एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में भी बताया गया इस कार्यक्रम में प्रमुखता से आईसीटीसी परामर्शदाता सीमा बोपचे, अनुराग चित्रीव लैब टेक्नीशियन, सपना धुर्वे बीसीएम आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।