एडिशनल एसपी ओपी सिंह जी के द्वारा जनपद शामली के कई थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा सख्त निर्देश दिए और थाने में आए हुए लोगों का जल्द से जल्द निस्तारण करने को भी कहा गया
शामली एडिशनल एसपी ओ. पी सिंह महोदय के द्वारा थाना भवन,थाना गढ़ीपुख्ता तथा थाना झिंझाना का निरीक्षण कर जायजा लिया गया अधीनस्थों को दिए गए दिशा निर्देश और साथ ही मोहर्रम को मध्य नजर रखते हुए सख़्ती से चलाया जाए चेकिंग अभियान और हर और हर आने-जाने वाले पर रखी जाए नजर थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शत-प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनको फॉलो अप लेने का निर्देश दिया गया साथ ही थाना भवन तथा थाना गढ़ीपुख़्ता के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों शौचालय आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्यवाही अपराध रजिस्टर तथा थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान विभिन्न अभियानों में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया
शामली एडिशनल एसपी द्वारा थाना अध्यक्ष थाना भवन तथा थाना गढ़ी पुख़्ता थाना अध्यक्ष को लंबित घटनाओं के त्वरित अनावरण अपराध की रोकथाम एक कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं गस्त हेतु निर्देशित किया गया
पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट जनपद शामली