HomeMost Popularएम.एससी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्रों का...

एम.एससी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू

एम.एससी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू

इंदौर।

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में एम.एससी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्रों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है।

छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार ज्ञापन सौंपे और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग रखी, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला, ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए। मजबूरन विद्यार्थियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।

धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक एम.एससी. एग्रीकल्चर कोर्स को पुनः प्रारंभ नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा –

“हमारी मांग पूरी करो – एम.एससी. एग्रीकल्चर शुरू करो।”

इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि यह कोर्स न केवल छात्रों के भविष्य के लिए जरूरी है, बल्कि कृषि क्षेत्र में शोध और उच्च शिक्षा के अवसरों के लिए भी अहम है.

धरना-प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में शांति और अनुशासन के साथ जारी है। छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular