HomeMost Popularएशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में सिग्नेट पाइप कंपनी में...

एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में सिग्नेट पाइप कंपनी में देर रात करीब ढाई बजे आग लग गई।

विजय गिरवाल/जन्मभूमि टाईम्स-

औद्योगिक नगरी पीथमपुर सेक्टर तीन में पाइप फैक्ट्री में आग 15 से ज्यादा दमकल मौके पर मौजूद, रेत के ट्रक भी बुलाए; एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस पहुंची

एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में सिग्नेट पाइप कंपनी में देर रात करीब ढाई बजे आग लग गई।धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में आग लगी है। इसका धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। एसडीआरएफ समेत दमकल की 12 से 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचे, आग देर रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और आसपास के तीन थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है।

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। वहीं, थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए रेत के ट्रक मंगाए हैं। आग पर लगभग 10 घंटे बाद सुबह करीब 11 बजे तक काबू पाया गया. कंपनी ओर प्रशासन अधिकारियों के अनुसार इस आग में लगभग करोड़ो का नुकसान होना बताया गया लेकिन इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है

स्थान – पीथमपुर

संवाददाता – विजय गिरवाल 7067405905

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular