सागर —- कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी द्वारा तिलक गंज स्थित अनिल एजेंसी पर छापा मारकर कार्यवाही की गई और 200 क्विंटल पॉलीथिन की जब्ती की गई। सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने बताया कि अमानक पॉलीथिन बिक्री संबंधी हेतु कार्यवाही की गई जिसमें यह पॉलिथीन अनिल जसवानी की बताई जा रही है नगर निगम एवम् जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त यह कार्यवाही की और गोदाम को सील कर दिया गया जांच का विषय है कि यह जब्त की गई पॉलीथिन अमानक है कि मानक इसकी जांच कराई जाएगी इस कारवाही में नगर निगम से उपायुक्त राजेश सिंह आंनद मंगल गुरु संजय सोनी सहित नगर निगम के कर्मचारी इस शामिल रहे
एसडीएम की छापेमार कार्यवाही 200 क्विंटल पॉलीथिन जब्त
RELATED ARTICLES