एसडीएम श्री बोपचे ने घोटी में फसल व मकान क्षति सर्वे का किया निरीक्षण
जिले में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण फसलों एवं मकानों को हुए नुकसान का सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण के लिए शीघ्रता से प्रकरण तैयार किये जा सकेंगें। इसी परिप्रेक्ष्य में वारासिवनी एसडीएम श्री के सी बोपचे ने आज 22 अगस्त को खैरलांजी तहसील के ग्राम घोटी के बाढ़ प्रभावित पठान टोला, मरार टोला, ढीमर टोला में फसल तथा मकान क्षति के सर्वे कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पानी में डूबें स्थानों के लोगों को मिलने वाले राशन, दवाई एवं पेय जल व्यवस्था की जानकारी ली ।