टीकमगढ़ संतोष रैकवार रिपोर्टर
एसबीआई बैंक में लाखों रूपयों का फर्जीवाड़ा उजागर
एंकर- टीकमगढ़ जिले में एसबीआई बैंक में लाखों रूपयों का फर्जीवाड़ा उजागर, एटीएम मशीन के इंजीनियर ने फर्जी तरीके से ट्रांसफर किए 41 लाख 19 हजार रुपये, ईओडब्ल्यू ने 9 लोगों के खिलाफ एसबीआई बैंक की राशि में हेरफेर करने के मामले में धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला किया दर्ज। दरअसल मामले की शिकायत एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी, जिसकी जांच में 41 लाख 19 हजार रुपये की राशि की गड़बड़ी पाए जाने पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बी.ओ.-1- वही इस पूरे मामले में ईओडब्ल्यू सागर में पदस्थ इंस्पेक्टर उमा नवल आर्य का कहना है कि इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सीताराम तिवारी इंजीनियर डाइबोल्ड कंपनी और अन्य ने एसबीआई की शाखा टीकमगढ़ में कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) को सही करने और रिपेयर करने के दौरान 41 लाख 19 हजार रुपये की राशि फर्जी तरीके से अपने परिचितों के नाम ट्रांसफर कर दी थी, आरोपी सीताराम ने 12 जून 2014 से लेकर 21 अक्टूबर 2016 तक करीब 260 फर्जी ट्रांजैक्शन कर बैंक की राशि में गड़बड़ी की, इस मामले में मुख्य आरोपी सीताराम तिवारी के साथ सतीश खरे, अरुण कुमार पांडे, बृज किशोर पांडे और जितेंद्र तिवारी भी शामिल रहे, इसके अलावा एसबीआई बैंक के ही कर्मचारी ओम प्रकाश सक्सेना, शीलचंद वर्मा, अनिल बाजपेई और बाबूलाल भी इस मामले में संलिप्त पाए गए हैं, ईओडब्ल्यू ने जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर सभी 9 आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 408, 409, 468, 477, 120बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वाईट-1- उमा नवल आर्य (इंस्पेक्टर ईओडब्ल्यू सागर)
जेबीटी आवाज टीवी के लिए टीकमगढ़ में संतोष रैकवार की रिपोर्ट