HomeMost Popularएस आर ग्रुप इंस्टिट्यूट के के चेयरमैन पवन सिंह विधान परिषद सदस्य...

एस आर ग्रुप इंस्टिट्यूट के के चेयरमैन पवन सिंह विधान परिषद सदस्य भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

  • सीतापुर lआज एसआर ग्रुप इंस्टिट्यूट के चेयरमैन व विधान परिषद सदस्य सीतापुर पवन सिंह के आमंत्रण पर स्वामी विवेकानंद के अनुयाई श्री रविराज सिंह प्रयागराज से एवं आचार्य राम महेश मिश्र अध्यक्ष भाग्योदय फाउंडेशन लखनऊ के साथ जाने का मौका मिला श्री पवन सिंह ने बहुत ही भाव विभोर होकर हम लोगों का स्वागत किया साथ में अपने पूरे इंस्टिट्यूट का भ्रमण कराकर समस्त स्टाफ से सच्चे करा कर अपने बच्चों के साथ एक भेंट कराई इसमें मेरा परिचय भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक के साथ ही साथ मुख्य समन्वयक सत्यनारायण धाम नैमिषारण्य सीतापुर से परिचित कराया गया समस्त स्टाफ व बच्चों ने हम लोगों का बड़े मन से स्वागत किया श्री पवन सिंह ने मुझे गणेश जी की प्रतिमा के साथ आरोग्य अंक का विशेषांक व सुंदर सा बहु उपयोगी बैग भी भेंट किया वास्तव में आज का दिन मेरे लिए स्वर्णिम दिन रहा मैं इसे अपने जीवन का एक अनोखा दिन मानता यह सब नैमिषारण्य सतनारायण धाम की सेवा का फल है प्रेम से बोलो नैमिषारण्य धाम की जय।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular