HomeMost Popular#ऐसा चांटा मारा की जान चली गई #

#ऐसा चांटा मारा की जान चली गई #

*पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या: BJP नेता ने मांगा आधार कार्ड, फिर बेरहमी से की पिटाई*

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में मुसलमान होने के शक में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपी ने आधारकार्ड मांगते हुए उसे लगातार चांटे मारे, जिससे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नीचे बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर चाटे झड़े जा रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि चाटे मारने वाला व्यक्ति यह कहते हुए नजर आ रहा है कि तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? तेरा आधार कार्ड दिखा। मार खाने वाला बुजुर्ग यह कहते हुए नजर आ रहा है कि 200 रुपए ले लो और छोड़ दो।
घटना नीमच जिले के मनासा की है। बुजुर्ग रतलाम जिले के सरसी निवासी भंवरलाल चत्तर जैन रहने वाला था। वो मानसिक रूप से कमजोर था। हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से एक दिन पहले इस बुजुर्ग व्यक्ति का मनासा पुलिस द्वारा फोटो जारी किया गया था। उसका शव रामपुरा रोड मारुति शोरूम के पास मिला था। जिसकी पहचान भंवरलाल जैन से हुई है। जैसे ही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मृतक के परिजन मनासा थाने पर एकत्रित हो गए और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
मनासा पुलिस ने मारपीट करने वाले की पहचान कर ली है। मारपीट करने वाला आरोपी दिनेश पिता बोथलाल कुशवाह है, जो मनासा के काछी मोहल्ले का ही रहने वाला है। जो भाजपा का पूर्व पार्षद पति बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मनासा टीआई केएल दांगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular