ऑटिज़म पर परामर्श एवं प्रबंधन सेमिनार आयोजित हुआ
पाली
स्वावलम्बन फाउंडेशन द्वारा ऑटिज़म और सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों के माता-पिता और देखभाल करने वालों के लिए मनो-शैक्षिक आधारित परामर्श एवं प्रबंधन सेमिनार स्वावलम्बन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र, जुनी कचहरी में आयोजित हुआ ।
फाउंडेशन के वैभव सोनी ने मीडिया को बताया कि अहमदाबाद की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सामंजस्य वेलनेस की संस्थापक येशा व्यास ने सेमिनार में जांच, रोकथाम, उपचार और प्रबंधन के साथ-साथ ऑटिज्म और सेरेब्रल पाल्सी को समझने के बारे में बताया।
सेमिनार में बच्चे के विकास पर इन अक्षमताओं के प्रभाव के अनुरूप प्रबंधन से देनिक दिनचर्या को सुगम्य बनाने की और मार्गदर्शन किया।
इसके साथ ही माता-पिता की आत्म-देखभाल और तनाव प्रबंधन पर भी प्रबंध सिखाया किया। सेमिनार के बाद प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत काउन्सलिंग की गयी ।
सेमिनार की में सम्पत पारख, पंकज शर्मा, विनीत मेहता, डॉ. वैभव भंडारी, अल्ताफ हुसैन, दीपक परिहार, जिनेश भंसाली, विजय नाहर सहित मोजूद थे ।
पाली सुरेश पंवार
7340273585