जनपद सीतापुर
ऑपरेशन पाताल के तहत 07 TOP-10 अपराधी सहित कुल 09 अभियुक्त गिरफ्तार, 09 अवैध शस्त्र बरामद
दिनांक 23.05.22
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को “ऑपरेशन पाताल” चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम मे जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा सघन अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से कुल 07 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार 07 अभियुक्त टॉप-10 अपराधी भी है। जिनसे कुल 09 अवैध शस्त्र बरामद हुए है। अभियुक्तों पर पूर्व में विभिन्न अपराधों में संबंधित लूट/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र/गैंगेस्टर एक्ट/गोवध आदि अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। सर्किलवार विवरण निम्नवत् है-
क्रं.सं सर्किल विवरण ऑपेरशन पाताल के अन्तर्गत कार्यवाही
पंजीकृत अभियोग शस्त्र विवरण
1 नगर 01 टॉप-10 01 01
2 सिधौली 01 अन्य 01 01
3 महमूदाबाद 01 टॉप-10 01 01
4 लहरपुर 02 टॉप-10 02 02
5 मिश्रित 01 टॉप-10
01 अन्य 02 02
6 महोली 02 टॉप-10 02 02
योग 07 टॉप 10 व 2 अन्य कुल 09 अपराधी 09 09
1. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 अवैध तमंचा/कारतूस सहित 01 टॉप 10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर 4114A एवम् टॉप-10 अभियुक्त संजय यादव पुत्र कुन्नालाल उर्फ बहोरी यादव निवासी तुलसीपुर खरिका थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किय़ा गया। जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 196/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना रामपुर मथुरा का मजारिया हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 अपराधी भी हैं, जिसके विरुद्ध चोरी/नकबजनी/गैंगेस्टर एक्ट आदि के अंतर्गत पूर्व में भी करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
2. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अवैध तमंचा/कारतूस व अवैध शस्त्र सहित हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तारः- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर 1375 ए अभियुक्त प्रेम पुत्र दयालू कहार निवासी मोहल्ला कहारन टोला कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर को 01 अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 139/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा का मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी व गैंगेस्टर एक्ट आदि के संबंध में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
3. थाना पिसावां द्वारा 02 अवैध तमंचा/कारतूस सहित 02 हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 1.हिस्ट्रीशीटर 363 ए एवम् टॉप-10 अपराधी पुनीत पुत्र मूलचन्द्र यादव निवासी मेहम्दापुर प्रथम थाना पिसावां जनपद सीतापुर 2.हिस्ट्रीशीटर 116 ए/टॉप-10 अपराधी पप्पू कश्यप पुत्र राज बक्श निवासी ढरकुवा थाना पिसावां सीतापुर को क्रमशः 02 अदद तमंचा व 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में क्रमशः मु0अ0सं0 205/22, 207/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना हाजा का मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी व गैंगेस्टर एक्ट व हत्या के प्रयास आदि के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है।
4. थाना खैराबाद द्वारा 01 अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप-10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 अभियुक्त मुन्ना उर्फ मुछई पुत्र अमीरूल्लाह नि0 मोहल्ला मियां सराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को 01 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में अभियोग अंतर्गत धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा का टॉप-10 अपराधी है, जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व गोवध अधिनियम आदि के संबंध में अभियोग पंजीकृत है।
5. थाना मानपुर द्वारा 02 चाकू सहित 02 टॉप-10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 अभियुक्त 1.राम दयाल पुत्र बाबूराम निवासी शुक्लनपुरवा थाना मानपुर 2.दिनेश कुमार उर्फ फूलचंद्र पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ओरीपुर मजरा बन्नी घुरैन थाना मानपुर जनपद सीतापुर को क्रमशः02 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में मु0अ0सं0 140/22, 141/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा का टॉप-10 अपराधी है, जिनके विरुद्ध चोरी/लूट व गोवध अधिनियम आदि के संबंध में अभियोग पंजीकृत है।
6. थाना संदना द्वारा अवैध तमंचा कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र कल्लू निवासी धरौली थाना संदना सीतापुर को एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 288/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त, जिसके विरुद्ध चोरी/गैंगेस्टर अधिनियम आदि के संबंध में अभियोग पंजीकृत है।
7. थाना रामपुर कलां द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पप्पू उर्फ विनोद कुमार पुत्र अनन्तू निवासी गौरा थाना रामपुर कलां सीतापुर को एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 140/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर