प्रति,
माननीय राज्यपाल महोदय
म.प्र. शासन भोपाल
विषय:- मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा तहसील में लोधी समाज के 11 वर्षीय बच्ची के बलात्कारी आरोपी को फांसी की सजा देने विषयक |
महोदय
ज्ञात हो कि विगत दिनो म.प्र. के सागर जिले के बंडा तहसील मे आरोपी अरुण मिश्रा द्वारा 11 वर्षीय लोधी समाज की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार किया गया। लेकिन आज दिनांक तक उक्त अपराधी पर म.प्र. सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही म.प्र. के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ऐसे अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की बात करते है तो हमारी मांग है कि आरोपी ने जो अवैध कमाई कर असीम संपत्ति अर्जित की है जिसे बुलडोजर द्वारा जमीदोज किया जाना चाहिये
साथ ही दूसरी घटना मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के तथा कथित शास्त्री ने हमारे लोधी समाज के राष्ट्रीय नेता सम्मानीय पितम लोधी जी के खिलाफ अशब्द कह गये है। एवं उन्हें मारने की धमकी के साथ-साथ लोधी समाज पर गलत टिप्पणी की गई है। जिससे सम्पूर्ण भारत देश का लोधी समाज आक्रोश में है। म.प्र. सरकार से मांग है कि ऐसे तथा कथित शास्त्री के उपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावें ।
अगर आगामी सात दिवस के भीतर बलात्कार के आरोप अरुण मिश्रा एवं कथा वाचक शास्त्री के उपर ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो ओबीसी महासभा एवं एस.सी., एस.टी. सहित समस्त सामाजिक संगठनो के द्वारा बालाघाट बंद किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी म.प्र. सरकार की होगी।
ओबीसी सौरभ लोधी
जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा बालाघाट (म.प्र.)