कंवर यात्रा छोटी काशी बाबा गोला गोकरननाथ जा रहे कांवरियों को अनियंत्रित देख बल का प्रयोग करना पड़ा
जानकारी सूत्र के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर श्याम नाथ मंदिर अनियंत्रित कांवरियों का जन सैलाब उमड़ता देख पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी भीड़ को अनियंत्रित होने के पहले पुलिस प्रशासन मशक्कत के साथ छोटी काशी गोला गोकरण नाथ को जा रहे कांवरियों ने कुछ मर्यादाओं का उल्लंघन करते देख पुलिस प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा सिर्फ इसलिए किक कांवरियों के द्वारा कोई आम जनता के बीच टकराव न हो जिस का ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन शक्ति का प्रयोग किया
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर