HomeMost Popularकई लोगों को राहत मिलेगी यदि खुल जाए दिवाला नाका पुलिस चौकी

कई लोगों को राहत मिलेगी यदि खुल जाए दिवाला नाका पुलिस चौकी

 

विपिन दुबे / विजय निरंकारी सागर
कोतवाली थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुरा वार्ड में वनी दिवाला नाका पुलिस चौकी मैं सालों से ताला पड़ा है ! कोतवाली और मोतीनगर थानों को मिलाकर देखा जाए तो इस क्षेत्र में अस्पताल; स्कूल; मंदिर जैसे अन्य कई संस्थान ऐसे हैं जहां लोगों का आना-जाना 24 घंटे तक रहता है! विडंबना है चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शराब दुकान संचालित है जिससे शाम होते ही महिलाएं इस क्षेत्र से निकलने में कतराती हैं! इस चौकी को शुरू करने की पहल तत्कालीन एसपी अरुण प्रताप सिंह के बाद अजय शर्मा ने की थी ! उस समय केशवगंज; काकागंज; पंतनगर; सूबेदार वार्ड और धर्मश्री के अलावा आसपास के वार्ड पार्षदों ने अपने लेटर हेड पर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसपी को दिया था! उसके बाद चौकी चालू हो गई थी; लेकिन कुछ समय बाद ही फिर ताला लग गया! लोगों का कहना है इस चौकी में साधन-संसाधन के साथ पुलिस बल मुहैया कराया जाए ताकि लोगों को राहत मिले! गौरतलब है मोतीनगर थाना अंतर्गत कई गांव आते हैं जिनकी थानों से दूरी ज्यादा है यदि इस चौकी में पुलिस बल और टेलीफोन की सुविधा हो जाए तो जनता को राहत मिलेगी ! कुछ लोगों का कहना है इस संबंध में एसपी तरुण नायक से मुलाकात की जाएगी ताकि चौकी सुचारू रूप से शुरू हो सके! कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है वह अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र है चौकी नहीं है फिर भी इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular