कटंगी-नंदलेसरा-गजपुर-चिखलाबांध सड़क जांच के लिए दल गठित
15 दिनों में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कटंगी से नंदलेसरा-गजपुर-चिखलाबांध सड़क की जांच के लिए अधिकारियों का दल गठित कर उसे 15 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। इस सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए गठित दल में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग-02 के कार्यपालन यंत्री श्री आर एस ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष ठाकुर एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग-01 के अनुविभागीय अधिकारी श्री जी एल खरे को शामिल किया गया है। इस सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किये जाने के संबंध में ग्रामीणों की शिकायत को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस पर संज्ञान लेकर कटंगी से नंदलेसरा-गजपुर-चिखलाबांध सड़क की जांच के लिए अधिकारियों का दल गठित कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।