कथा वाचक श्री राजुल पाण्डे हुऐ सम्मानित
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
15 अगस्त सन 2024 स्वतंत्रता दिवस 78वीं वर्षगांठ के पवन शुभ अवसर पर भारत की राजधानी दिल्ली राज भवन में मध्य प्रदेश जिला नर्मदा पुरम पचमढ़ी पिपरिया निवासी भागवत कथा प्रवक्ता भागवत भास्कर से सम्मानित श्री राजुल पांडे जी को नीति आयोग की अनुशंसा पर विक्रमशिला विद्यापीठ भागलपुर बिहार द्वारा विद्या वाचस्पति मानद पी एच डी अवार्ड से माननीय कुलपतिमहोदय द्वारा भारत शासन के पदाधिकारी के समक्ष उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं सत्संग प्रेमी मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीतम जी वर्मा जिला बैतूल मध्य प्रदेश को मैडल प्रदान कर श्री फल से सम्मानित किया गया सभी के चहेते सरल ढंग से धर्म धर्म सिद्धांतों को कथा मंच से व्याख्या कर भारतीय दर्शन को जन तक पहुंच कर मानव जीवन के अमूल्य दर्शन को घर-घर तक पहुंचने में पंडित राजुल पांडे का विशेष योगदान है जिन्होंने अभी तक अपने द्वारा मंचासीन होकर लगभग 400 कथाओं का सफल आयोजन पूर्ण किया है एवं काव्य जगत में कवि सम्मेलन उनकी विशेष योग्यता रही है जिनके द्वारा सुमन संचय काव्य की गहराई एवं लगभग 300 कविताओं का संचय किया गया है जो समाज के लिए भाभी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत होगा सत्संग प्रेमी मंडल लगभग तीर्थ क्षेत्र में 50 से अधिक आयोजन कर चुका है जिसके अध्यक्ष प्रीतम जी वर्मा एवं सत्संग के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है दिल्ली स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री वर्मा जी को श्रीफल साल एवं मेडल के साथ कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया यह हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश जिला एवं समस्त सत्संग प्रेमियों के गौरव का विषय है