HomeMost Popularकनमन गांव में पंचायत घर निर्माण को लेकर प्रधान व ग्रामीणों में...

कनमन गांव में पंचायत घर निर्माण को लेकर प्रधान व ग्रामीणों में ठनी रार। :-प्रधान द्वारा पंचायत घर का निर्माण मजरे में कराने पर भडके ग्रामीण ।

कनमन गांव में पंचायत घर निर्माण को लेकर प्रधान व ग्रामीणों में ठनी रार।
:-प्रधान द्वारा पंचायत घर का निर्माण मजरे में कराने पर भडके ग्रामीण ।
रिर्पोट ,हरीश गगंवार

देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के ग्राम पंचायत कनमन में नये स्वीकृत पंचायत घर को लेकर मामला गरमा गया है। गांव के प्रधान द्वारा नये स्वीकृत पंचायत घर को ग्राम पंचायत के मजरे में वनाये जाने पर मुख्य गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर सार्वजनिक सुलभ शौचालय की केयर टेकर रेखा रानी व भाजपा नेता विकास गंगवार ने सीडीओ से शिकायत व गांव की महिलाओं ने गांव में स्थित पुराने पंचायत घर पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है। वहीं स्वीकृत पंचायत घर को ग्राम पंचायत के मुख्य गांव कनमन में ही वनाये जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कनमन में शासन द्वारा नया पंचायत घर स्वीकृत हुआ है। जिसे गांव की प्रधान आबिदा महजवीन अंसारी ग्राम पंचायत कनमन के छोटे से मजरे में नये पंचायत घर को बनवाना चाहती हैं। जिस पर ग्राम पंचायत कनमन की सार्वजनिक शौचालय की केयर टेकर रेखा रानी व भाजपा नेता विकास गंगवार ने सीडीओ जगप्रवेश से शिकायत कर प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के मजरे में बनाये जा रहे पंचायत घर पर रोक लगा मुख्य गांव में पंचायत घर वनाये जाने की मांग की है। जिसको लेकर गांव की महिलाओं ने पूर्व प्रधान पदमलता गंगवार के नेतृत्व में गांव स्थित पुराने पंचायत घर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है। कनमन गांव के ग्रामीणों का आरोप है। कि ग्राम पंचायत कनमन मुख्य राजस्व गांव है,और जो कि नैनीताल फोरलेन पर स्थित होने के साथ साथ यहां बैंक, स्कूल, डाकघर,सरकारी राशन गोदाम,साधन सहकारी समिति समेत बडा बाजार समेत अन्य सुविधाएँ भी हैं,वहीं कनमन से तीन किमी दूर व रेलवे लाइन पार कराया जा रहा प्रधान द्वारा पंचायत घर का निर्माण, जिस पर कनमन गांव के ग्रामीणों ने नये स्वीकृत पंचायत घर को कनमन में वनाये जाने की मांग आला अधिकारियों से की है। वहीं गांव कनमन के ग्रामीणों ने कहा कि नये पंचायत घर की कनमन में शुरुआत नहीं होने तक सभी तरह से उनका विरोध जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन में कनमन गांव की,मीना,दीक्षा, पुष्पा,मिथलेश,अनीता,सावित्री देवी,रुवी,फूला देवी समेत कयी दर्जन महिलायें शामिल रहीं।

“” कनमन में निर्माणाधीन पंचायत घर विवादित होने के कारण टीम भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। आगे से गांव में खुला प्रस्ताव कर ग्रामीणों के अनुसार ही पंचायत घर का निर्माण कराया जायेगा””
—–आशीष पाल सिंह—–वीडीओ दमखोदा
फोटो,कनमन गॉव की महिलाये व पुरूषों प्रदर्शन करते हुए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular