पीथमपुर की कमर्शियल बैग कंपनी के मजदूर की सड़क हादसे में मौत: कंपनी के गेट पर शव रखकर बैठे परिजन मुआवजे की मांग
जन्मभूमि टाईम्स/विजय गिरवाल
औद्योगिक नगरी पीथमपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक स्थित कमर्शियल बैग कंपनी के ट्रांसपोर्ट मजदूर लक्ष्मण की बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से क्षुब्द परिजनों ने आज मृतक का शव कंपनी गेट के बाहर रखकर मुआवजे की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मण कंपनी के काम के दौरान ही एक कंपनी से दूसरी कंपनी जा रहा था, जब वह दुर्घटना का शिकार हुआ। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक दो वर्षीय बच्चे को छोड़ गया है। परिवार कंपनी प्रबंधन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई गई 6 घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद , कंपनी प्रबंधन द्वारा केवल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता ओर पीड़ित परिवार में एक सदस्य को नौकरी ओर आजीवन पेंशन देने की बात मानी गई ।
सभी मांग मानने के बाद पीड़ित परिवार शव को अपने पैतृक गांव बुरहानपुर लेकर गए जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा,
कंपनी के आस पास तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी सुरक्षा की गई थी।