करंट लगने से कपड़ा व्यापारी क़ी इलाज के दौरान हुई मौत,घर मे मचा कोहराम।
जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ की चौकी क्षेत्र मानपुर के गांव मवई जरेल निवासी एक कपड़ा व्यापारी को बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे बिजली के पंखे में करंट उतरने पर बिजली का करंट लग गया था । करंट लगने पर पहले परिजनों ने रेत में दबाकर हाथ पाँव की मालिस की,फिर बाद में हालत बिगड़ने पर इलाज को अस्पताल लेकर पहुँचे अस्पताल में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।
मृतक शिव कुमार प्रजापति पुत्र लीलाधर उम्र लगभग 50 वर्ष के बड़े बेटे अशोक कुमार ने बताया कि उनके पिता रात में पंखा चलाने को पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे कि अचानक बिजली का करंट लग गया। करंट लगने पर वह बेसुध हो गए। तुरन्त बिजली सप्लाई बन्द करने के बाद उन्हें रेत में दबाकर उनकी मालिस की गई। काफी देर के बाद तक आराम नहीं मिलने पर परिजन उन्हें भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कालेज में इलाज को ले गए। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उनकी मानपुर में कपड़े की दुकान है। ग़मगीन माहौल में गांव में गुरुवार को उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट