करीब 15 घंटे रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया आदमखोर बाघ
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
पठार क्षेत्र के ग्राम कुड़वा में दिनांक 03/05/2024 को सुबह करीब 4 बजे प्रकाश पाने को बाघ ने शिकार बना लिया था तब से लेकर आज तक पूरी वन विभाग की टीम तथा पुलिस विभाग की टीम एवं जनप्रतिनिधि के माध्यम से मंडला की रेस्क्यू टीम पहुंची और बाघ को लगातार 15 घंटे का रेस्क्यू कर बाघ को काबू कर पेंच की वन विभाग की टीम ने ले गई।
लोगों का गुस्सा फुटा रेस्क्यू टीम पर
ग्राम गोरेघाट के हेटी ग्राम में जब बाघ दिनांक 04/05/2024 को शाम घर में घुसकर बकरी को खा लिया और रेस्क्यू टीम अपना कार्य कर रही थी और देर रात तक जब बाघ काबू में नहीं आया तब लोगो को नाराज देखा गया स्वाभाविक भी था कि आदमखोर बाघ को छोड़ना ठीक नहीं था मगर रेस्क्यू टीम अपने तरीके से काम कर रही थी।
पुलिस बल और वन विभाग की टीम रही उपस्थित
रेस्क्यू टीम जब अपना काम कर रही थी तब पुलिस बल वारासिवनी, लालबर्रा, रामपायली, कटंगी, तिरोड़ी, महकेपार, की पुलिस बल तैनात रहा और बालाघाट से पूरा वन अमला सहित पेच की टीम तैयार रही जिन्होंने पूरी करीब 5000 जनता को सम्हाले रखा।