HomeMost Popularकरें योग रहे निरोग आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

करें योग रहे निरोग आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

सीतापुर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
दिनांक- 21.06.22
आज दिनांक 21.06.22 को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  आर.पी.सिंह के निर्देशन में आयोजित योग सत्र में योगभ्यास किया गया तथा योग को जीवनशैली का स्थायी हिस्सा बनाकर स्वस्थ रहने का संकल्प प्रकट किया गया।
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के नेतृत्व में “YOGA FOR HUMANITY” थीम पर रिजर्व पुलिस लाइन्स, सीतापुर में योग प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों एवम् कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियो को योगाभ्यास कराया एवम योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। साथ ही साथ नियमित रूप से योग करने के विषय में बताया गया कि पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए योगाभ्यास जरूरी है। योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, आर.टी.सी प्रभारी एवम् अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना परिसर में उपस्थित कर्मियो के साथ योग सत्र में सम्मिलित हुए तथा आयोजित सत्र में स्वस्थ शरीर, मन एवम् तनावमुक्त जीवन हेतु योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular