ब्रेकिग बरेली
रिपोर्ट वीरेन्द्रसिह
प्लेस बरेली।
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली ने किया राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार का स्वागत एवम अभिनन्दन । आज बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले अस्थायी कर्मियों ने राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार का बरेली कॉलेज के सेमिनार रूम में स्वागत एवम अभिनन्दन किया , कर्मचारियो ने डॉ अरुण कुमार को विनियमितीकरण की मांग को ज्ञापन भी दिया , अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन , चीफ प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे , शिक्षकों की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम हुआ जिसमें राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार जी ने कहा कि अस्थायी कर्मियों को विनियमित करने की मांग को मुख्यमंत्री जी तक रखूंगा , और सम्भव मदद की जाएगी , इस मौके पर प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन जी ने भी कर्मचारियो को नियमित कराने में मदद करने का आग्रह राज्यमंत्री जी से किया , जितेंद्र मिश्रा और हरीश मौर्य आदि कर्मियों ने डॉ अरुण कुमार प्रतीक चिह्न के साथ फूल मालाओं से लाद दिया , इस अवसर पर हरे राम ,राजाराम ,दीपक , दयाशंकर ,राजीव कुमार ,मुकेश यादव , गंगा प्रसाद रामपाल , रमेश कुमार , चन्द्र केश यादव ,चन्द्र सेन , बति ,बच्ची देवी माया पांडेय , नन्ही देवी रेखा , आदि कर्मचारी मोजूद रहे , कार्यक्रम का संचालन सुनील ने किया ।।।।