*कर्मो से ही मिलती है महानता……
खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने गौतम बुद्व जंयति समारोह मेहदुली मे कहा कि गौतम बुद्व जी ने पूरे विश्व मे शांति का संदेश दिया था। इसी तरह डा भीमराव आंबेडकर बाबा साहब ने हमे कर्मो से महान बनने की शिक्षा दी है। आज विकास की पहली सीढी का नाम शिक्षा ही है।
मेहदुली मे आदर्श प्रज्ञा बुद्व विहार समिति ने तुमसर की प्रसिद्व संगीत टीम का कार्यक्रम भी रखा था। जिसमे मध्यप्रदेश के प्रसिद्व गायको ने देर रात तक अपनी जादूई आवाज से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञानप्रकाश पटेल,सरपंच वेदू पटेल ने आत्मियता से स्वागत भी किया,
वारासिवनी से प्रसिद्व गायिका श्वेता शर्मा व श्याम शर्मा ने जब गुडडा भैया लेकर आया टे्रक्टर निशान की प्रस्तुति दी तो पुरा माहौल खुशीयो से झूम उठा। गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित गीत गुडडा भैया लेकर आया ट्रेक्टर निशान… को श्याम शर्मा की आवाज मे ही रिकार्ड किया गया है……*
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट