कलश यात्रा के साथ निकाली गई साईं बाबा की पालकी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोडी
प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी पंचमी के उपलक्ष्य में साईं मंदिर से साईं बाबा की पालकी निकाली गई जिसमे कलश यात्रा के साथ साईं की पालकी निकाली गई। साईं की पालकी हनुमान मंदिर होते हुए पूरे गांव
का भ्रमण किए तत्पचात वापस साईं मंदिर पालकी आई उसके पश्चात् साईं भक्तों द्वारा साईं अभिषेक किया गया फिर आरती और उसके बाद महप्रसादी दी गई इस कार्यक्रम में हनुमान साईं समिति के अध्यक्ष श्री रमन बिटले के अलावा सभी ग्राम वासियों का तथा साईं महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। दिनांक 7/12/2024 दिन शनिवार को हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे पूजा उसके पश्चात् दाहिकाला और शाम में पूरे गांव का सामूहिक भोजन होगा जिसमे ग्राम गोरेघाट के अलावा ग्राम भोंडकी, हेटि, कुड़वा आदि गांव के लोग समिलित होंगे।