HomeMost Popularकलश यात्रा के साथ भागवत पुराण कथा का शुभारंभ 

कलश यात्रा के साथ भागवत पुराण कथा का शुभारंभ 

कलश यात्रा के साथ भागवत पुराण कथा का शुभारंभ

सुशील उचबगले

गोरेघाट तिरोड़ी

ग्राम गोरेघाट तिरोड़ी तहसील में दिनांक 18/11/2025 दिन मंगलवार को हनुमान मंदिर तथा स्व श्री रोशनलाल नागपुरकर के प्रांगण से समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में कलश यात्रा प्रारंभ की गई जो बाजार चौक होते हुए गांव के अंतिम छोर से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इस कलश यात्रा में कथा वाचक पंडित श्री सुनिल शास्त्री महाराज सिवनी तथा पंडित कुलदीप जी महाराज मंडला उपस्थित रहे। कलश यात्रा वापस पंडाल पहुंचकर समाप्त की गई। उसके पश्चात पंडित सचिन महाराज तथा पंकज जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना की गई और आरती की गई। दिनांक 19/11/2025 दिन बुधवार को एक बजे पंडित श्री सुनिल जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया गया। नव दिवसीय कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक तथा शाम को 8 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगी तथा प्रतिवर्षानुसार दिनांक 25/11/2025 मंगलवार को 11 बजे साईं बाबा की पालकी साईं मंदिर से निकाली जायेगी एवं दिनांक 26/11/2025 दिन बुधवार को हनुमान मंदिर में दहिकाला तथा हवन पूजन और शाम को सामूहिक भोजन होगा ।

oplus_131106
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular