कलार समाज ने धूमधाम से मनाई विष्णु के चौबीसवे अवतार भगवान सहस्त्र बाहु जयंती
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट सहित बोनकट्टा, हरदोली, अंजनबिहारी, कन्हडगांव, कुड़वा, दिग्धा, कोसम्बा, तिरोड़ी , पिपरवानी आदि गांव में कलार समाज ने कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष सप्तमी को विष्णु के चौथे अवतार भगवान सहस्त्र बाहु का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया। समस्त कलार समाज ने प्रत्येक गांव में एक जुट होकर पहले सहस्त्र बाहु भगवान की पूजा अर्चना की पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कुछ लोगो ने अपने अपने विचार रखे , बच्चो ने गीत प्रस्तुत किए उसके बाद आरती की गई और आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। भगवान सहस्त्र बाहु जयंती सभी कलार समाज ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।